Saturday, 28 March 2020




करोना का कहर



हाँ भय है, अलगाव है।
घबराहट है और मौत भी है।
परंतु,
पक्षियां अब भी उड़तीं और चहचहातीं हैं,
फैली हुई महामारी उन्हें नहीं डराती हैं |
डरे हम क्यों फिर करोना वाइरस के प्रहार से, 

सक्षम बने और हरायें इसे अपने सतत प्रयास से|
हम क्या करें ,
आगंतुक का स्वागत करें दोनों हाथ जोड़ कर,
आसन दे उनको अपने से तीन फ़ीट के दूरी पर |
मास्क लगाएं जब भी जाना हो घर के बाहर,
साबुन पानी से धोएं हाथ घर वापस आ कर |
न छुएं बारबार अपने नाक, मुँह और कान ,
बचाये रखें इस तरह वाइरस से अपने प्राण |
यदि सर्दी, जुकाम या ज्वर का प्रकोप लगे,
शीघ्र अति शीघ्र डॉक्टर से संपर्क करें |
अलग करें दुसरो को अपने संपर्क में आने से,
बचाये रखे उन्हें वाइरस के चंगुल में जाने से |
प्रार्थना करें,
हे ईश्वर कृपा कर इस महामारी का अंत करें ,
बचाये दुनिया और जीवन फिर आनंद करें |

No comments:

Post a Comment