[This page provides access to all poems written by me in my mother language Hindi. My effort in writing these poems is of an amateur and I don't claim them to be error free.]
लघु कविताऐं
प्यार के रंग से भरो पिचकारीस्नेह से रंग दो दुनिया सारी
रंग न जाने जात न बोली
मुबारक हो सबको प्यारी होली
------ XXXX -------
जिस लक्ष्य को तुमने पाना है
लघु होती है जीवन की अवधी
अवसर फिर नहीं आना है
------ XXXX -------
शुद्ध आचार और शुद्ध विचार
सफल जीवन का यही आधार
------ XXXX -------
दुःख ना करो इस जीवन का
अवसान इसका निश्चित है
जो सुकर्म किया है तुमने
परिणाम उसके अपरमित हैं
ढेरों आशीष मिला है तुमको
अवसाद न होगा जब जाओगे
जो प्यार दिया है लोगों ने
मर कर अमर हो जाओगे
---------- XXX ----------
---------- XXX ----------
दुःख ना करो इस जीवन का
अवसान इसका निश्चित है
सुकर्म करोगे जो दुनिया में
फल उसके अपरमित हैं
ढेरो आशीष मिलेगें तुम्हे
अवसाद न होगा जब जाओगे
जो प्यार मिलेगा लोगों से
मर कर अमर हो जाओगे
------ XXXX -------
नई चेतना जब लहराए। जागृति जीवन में आए||
नई सोच हो नया विहान।
मानव तब बने महान ||
____________________________________________________
बीता प्रहर
सागर के उस पार क्षितिज पर बीत गया एक और प्रहरलघु हुई जीवन की रेखा, बने अतीत अनेकों प्रिय क्षण
इतिहास के पन्नो पर, अंकित हुए नए कुछ विवरण
जग से मिला जो अनुभव जीवन का वह बना धरोहर ॥ सागर के …।
पिछले प्रहर की बातें, पुरानी हुईं इस क्षण में
नए सिरे से करना होगा जो चाहिए हमें अब इस पल में
वह सब नया करना होगा जो चाहिए अब इस पल में
समय संग बदलना होगा वरना सपने जायेंगे बिखर ॥ सागर के …।
हो रहा अभी जो कुछ है, बदले शायद अगले क्षण में
जो चाहो आगे मिले न मिले, जी लो पूर्णतया इस पल में
समय संग जो नहीं चले सपने उसके जाते हैं बिखर ॥ सागर के …।
अंजान जग के दोषों से, कलियाँ अभी भी मुस्कातीं हैं
भवरें उन्हें करते आलिंगन, प्रकृति नव रचना रचती है
निर्मित होती है नई आकृति और उभरते हैं नए स्वर ॥ सागर के …।
सरिता के बहुतेरे जल सेतु के नीचे हुए प्रवाहित
बदली दुनिया लेकिन अवगुण अपने में किये समाहित
भूख, रोग और अशांति अब भी बरपा रहे कहर ॥ सागर के …।
प्रहर कई बिते पथ पर लक्ष्य अभी भी दूर कहीं
चलना है कब तक युहीं पथिक को यह ज्ञात नहीं
एकाग्र किये मन शक्ति बटोरे बढ़ना है उसे निरन्तर ॥ सागर के …।
----------x------------
बीता प्रहर
सागर के उस पार क्षितिज पर बीत गया एक और प्रहरलघु हुई जीवन की रेखा, बने अतीत अनेकों प्रिय क्षण
इतिहास के पन्नो पर, अंकित हुए नए कुछ विवरण
जग से मिला जो अनुभव जीवन का वह बना धरोहर ॥ सागर के …।
पिछले प्रहर की बातें, हुईं पुरानी इस क्षण में
वह सब नया करना होगा जो चाहिए अब इस पल में
समय संग बदलना होगा वरना सपने जायेंगे बिखर ॥ सागर के …।
वह सब करना होगा जो चाहिए अब इस पल में
वह बात गई जो बीत गया, नया कुछ अब करना होगा
वह सब नया करना होगा जो चाहिए अब इस पल में
समय संग बदलना होगा वरना सपने जायेंगे बिखर ॥ सागर के …।
वह सब करना होगा जो चाहिए अब इस पल में
वह बात गई जो बीत गया, नया कुछ अब करना होगा
काम अधूरे पिछले क्षण के, करना होगा फिर इस पल में
हो रहा अभी तक जो कुछ था, बदलगया सब इस क्षण में
जो चाहो आगे शायद न मिले, जीलो पूर्णतया इस पल में
समय संग चलते रहो वरना सपने जायेगें बिखर ॥ सागर के …।
कलियाँ अब विकसित होकर उन्मुख हैं यौवन की ओर
मिलन तत्पर उन्मद भवरें झूम रहे है भाव बिभोर
मिलन तदअंतर निर्मित होगें नई आकृति और नए स्वर ॥ सागर के …।
सरिता का अतिशय जल सेतु के नीचे हुआ प्रवाहित
दुर्गम पथ पर चलती धारा बाधाओ से हुए अप्रभावित
सिंधुमिलन की लिए लालसा अनवरत हो रही अग्रसर ॥ सागर के...।
प्रहर कई बिते पथ पर लक्ष्य अभी भी दूर कहीं
चलना है कब तक युहीं पथिक को यह ज्ञात नहीं
एकाग्र किये मन शक्ति बटोरे बढ़ना है उसे निरन्तर ॥ सागर के …।
जीवन की रहती यही दशा । बदलते रहते हैं रंग सदा ।।
भरती उड़ान कभी नभ से ऊँची । फिर आकर धरती को छूती।।
मेहनत बिन मिले न कुछ जग में, जग की है रीत यही
जो चाहो आगे मिले न मिले, जीलो पूर्णतया इस पल में
समय संग जो नहीं चले सपने उसके जाते हैं बिखर ॥ सागर के …।
क्यों है इतना हर पल उलझन।
जो चाहो आगे शायद न मिले, जीलो पूर्णतया इस पल में
समय संग चलते रहो वरना सपने जायेगें बिखर ॥ सागर के …।
कलियाँ अब विकसित होकर उन्मुख हैं यौवन की ओर
मिलन तत्पर उन्मद भवरें झूम रहे है भाव बिभोर
मिलन तदअंतर निर्मित होगें नई आकृति और नए स्वर ॥ सागर के …।
सरिता का अतिशय जल सेतु के नीचे हुआ प्रवाहित
दुर्गम पथ पर चलती धारा बाधाओ से हुए अप्रभावित
सिंधुमिलन की लिए लालसा अनवरत हो रही अग्रसर ॥ सागर के...।
प्रहर कई बिते पथ पर लक्ष्य अभी भी दूर कहीं
चलना है कब तक युहीं पथिक को यह ज्ञात नहीं
एकाग्र किये मन शक्ति बटोरे बढ़ना है उसे निरन्तर ॥ सागर के …।
जीवन की रहती यही दशा । बदलते रहते हैं रंग सदा ।।
भरती उड़ान कभी नभ से ऊँची । फिर आकर धरती को छूती।।
मेहनत बिन मिले न कुछ जग में, जग की है रीत यही
जो चाहो आगे मिले न मिले, जीलो पूर्णतया इस पल में
समय संग जो नहीं चले सपने उसके जाते हैं बिखर ॥ सागर के …।
__________________________________________________________________
उलझन
क्यों है इतना हर पल उलझन।
सुलझ न पाये जो जीवन भर॥
एक समस्या जब तक सुलझे।
कठिनाई नई आकर उलझे॥
क्रम सदा यह चलता रहता।
संघर्ष सजीव आजीवन रहता॥
ऐसे पल कुछ ही होते हैं।
मन को जो हर्षित करते हैं॥
उलझन यद्यपि दुःख देती है।
प्रगति की वह निमित्त बनती है॥
प्रज्वलित करती है उद्यम की अग्नि।
नये खोज की बनती है जननी॥
विज्ञान प्रौद्योगकी करती हैं प्रगति।
नई औषधियां कष्ट हैं हरती॥
उपकरणों की होती है रचना।
बनता सहज जीवन यापन करना॥
समस्यायें जन्मातीं हैं नए विचार।
मानव क्षमता करती तब चमत्कार॥
प्रकृति विजय का होता आह्वान ।
उन्नति का बनता नया कीर्तिमान॥
________________________________________________________________________
आशा की डोर
आशा की डोर पकड़ विचरण कर नभ में तू ऐ मन
उन्मुक्त्त गगन में उड़ता चल जैसे उड़े चपल पवन
जीवन की गति की भाँति ऊपर नीचे तू चलता चल
दुःख उपरान्त मिले जो सुख आनंद वैसा लेता चल
नीचे जब भी आएगा खींचेगी डोर तुम्हे ऊपर
नभ ऊपर तक पहुचेगा आशा संगिनी रही अगर
आशा की डोर यदि छूटी उड़ने की वह इति होगी
लौटेगा नीचे निराश सब सपने अपूर्ण रह जायेगीं
सोपान सफलता की आशा जो चढ़ा वह सफल हुआ
जिससे भी रूठी आशा वह जीवन में सबकुछ खोया
न मिले शान्ति चिर सुख से न अविरल दुःख कोई चाहे
आंकक्षाये पूर्ण तब होतीं जब जीवन पर आशा छाये
मानव जीवन पाये हो मन को न कभी निराश करो
बन आशावान कर्म करो जिससे यह जीवन ब्यर्थ न हो
__________________________________________________________________________________
चिर यात्रा
दूर निकल आया हूँ पथ पर।
अविचलित बिनभ्रमित हुए॥
रुका कुछ क्षण उस पड़ाव पर।
जहाँ नियति ने पथ रोक दिए॥
शक्ति बटोरा आगे कर पग।
बढ़ चला पुनः लक्ष्य की ओर॥
जीवन के कई पथ से गुजरा।
अपरिमित अनुभव ज्ञान बटोर॥
लक्ष्य अगोचर अंतहीन पथ।
चलते हुए थका अब तनमन॥
ज्ञात नहीं कब तक है चलना।
शायद जब तक है यह जीवन॥
विश्राम क्षणिक मिलेगा उस दिन।
जीवन स्पंदन जब शिथिल होगा।।
तैयारी फिर करनी होगी।
चिर यात्रा आरम्भ करूँगा ॥
जीवन विहीन जब हो जाऊंगा ॥
गति विहीन जब हो जाऊंगा ॥
___________________________________________________________________________________
अविचलित बिनभ्रमित हुए॥
रुका कुछ क्षण उस पड़ाव पर।
जहाँ नियति ने पथ रोक दिए॥
शक्ति बटोरा आगे कर पग।
बढ़ चला पुनः लक्ष्य की ओर॥
जीवन के कई पथ से गुजरा।
अपरिमित अनुभव ज्ञान बटोर॥
लक्ष्य अगोचर अंतहीन पथ।
चलते हुए थका अब तनमन॥
ज्ञात नहीं कब तक है चलना।
शायद जब तक है यह जीवन॥
विश्राम क्षणिक मिलेगा उस दिन।
जीवन स्पंदन जब शिथिल होगा।।
तैयारी फिर करनी होगी।
चिर यात्रा आरम्भ करूँगा ॥
जीवन विहीन जब हो जाऊंगा ॥
गति विहीन जब हो जाऊंगा ॥
___________________________________________________________________________________
ईश्वर अवतरण
धरती पर जब पाप बढ़े।
नीति धर्म की हो हानि॥
तब होते ईश्वर अवतरित।
यह कृष्ण की है वाणी॥
प्रभु रचते दैविक लीलाएं।
पापमुक्त करते धरती ॥
धर्मयुक्त बनता जीवन।
सुसंस्कृति विकसित होती॥
शांति विराजती है सर्बत्र।
जीवन सुखमय होता है॥
विज्ञान कला प्रगति करती।
राम राज्य फिर आता है॥
ये वेद पुराणों की बातें।
कलियुग में क्या सच होगी॥
पाप मिटेगा क्या जग से।
क्या पुन्यमयी धरती होगी||
व्याप्त है आज सकल जग में।
भ्रष्टाचार और दुराचार॥
पापलिप्त हुआ है जीवन।
कलंकित हैं आचार विचार॥
धर्मगुरु पथभ्रष्ट हुए हैं ।
राजनायक भ्रष्टाचारी॥
माँ बहनों की इज़्ज़त।
लूट रहें हैं दुराचारी॥
कराह रही है जनता।
महंगाई के बोझ तले॥
दिख रहा नही है मुक्तिमार्ग ।
जिससे यह कष्ट टले॥
कर रहे याचना अब सभी।
सत्य वाणी गीता की हो॥
ईश्वर का हो अवतरण।
जन जीवन सुखमय हो
_____________________________________________________________________________________
तब होते ईश्वर अवतरित।
यह कृष्ण की है वाणी॥
प्रभु रचते दैविक लीलाएं।
पापमुक्त करते धरती ॥
धर्मयुक्त बनता जीवन।
सुसंस्कृति विकसित होती॥
शांति विराजती है सर्बत्र।
जीवन सुखमय होता है॥
विज्ञान कला प्रगति करती।
राम राज्य फिर आता है॥
ये वेद पुराणों की बातें।
कलियुग में क्या सच होगी॥
पाप मिटेगा क्या जग से।
क्या पुन्यमयी धरती होगी||
व्याप्त है आज सकल जग में।
भ्रष्टाचार और दुराचार॥
पापलिप्त हुआ है जीवन।
कलंकित हैं आचार विचार॥
धर्मगुरु पथभ्रष्ट हुए हैं ।
राजनायक भ्रष्टाचारी॥
माँ बहनों की इज़्ज़त।
लूट रहें हैं दुराचारी॥
कराह रही है जनता।
महंगाई के बोझ तले॥
दिख रहा नही है मुक्तिमार्ग ।
जिससे यह कष्ट टले॥
कर रहे याचना अब सभी।
सत्य वाणी गीता की हो॥
ईश्वर का हो अवतरण।
जन जीवन सुखमय हो
_____________________________________________________________________________________
भारत कैसे बने महान
रण दुन्दुभि जब बजे।
सुप्त शक्तिया जग उठे |।
नई चेतना लहराए।
जागृति सब में आए||
नई सोच हो नया विहान।
भारत तब बने महान ||
नौनिहाल को मिले दुलार|
दुग्ध और संतुलित आहार|।
आनंदित वह पले बढ़े।
दुख़दर्द से कोसो दूर रहे ||
विद्या का मिले वरदान।
भारत तब बने महान॥
जाति भेद का हो विनाश।
सांप्रदायिकता का सर्वनाश॥
कुशासन व भ्रष्टाचार घटे।
ज़ुल्म और अत्याचार मिटे॥
माँ बहनो का हो सम्मान।
भारत तब बने महान॥
वैज्ञानिक सोध में हो प्रगति ।
कला साहित्य में नई जागृति॥
औद्ध्योगिक क्रांति आए।
कृषि उत्पादन बढ़ जाए ॥
वाणिज्य व्यापार में हो उत्थान।
जन जन का हो कल्याण।
भारत तब बने महान॥
जनता जागरूक बने।
कर्तब्यो को पहचाने॥
देश पर जब विपदा आए।
सेवा में सब जुट जाए ॥
मिल कर बढ़ाए देश का मान।
भारत तब बने महान॥
सैन्यशक्ति हो अति प्रबल।
हो शत्रु की सब चाल विफल॥
देशो में फैले भाईचारा।
सतत रहे यह प्रयास हमारा॥
देश पर हो सबको अभिमान।
उन्नत भाल शरीर बलवान।
भारत तब बने महान॥
_____________________________________________________________________________________
सुप्त शक्तिया जग उठे |।
नई चेतना लहराए।
जागृति सब में आए||
नई सोच हो नया विहान।
भारत तब बने महान ||
नौनिहाल को मिले दुलार|
दुग्ध और संतुलित आहार|।
आनंदित वह पले बढ़े।
दुख़दर्द से कोसो दूर रहे ||
विद्या का मिले वरदान।
भारत तब बने महान॥
जाति भेद का हो विनाश।
सांप्रदायिकता का सर्वनाश॥
कुशासन व भ्रष्टाचार घटे।
ज़ुल्म और अत्याचार मिटे॥
माँ बहनो का हो सम्मान।
भारत तब बने महान॥
वैज्ञानिक सोध में हो प्रगति ।
कला साहित्य में नई जागृति॥
औद्ध्योगिक क्रांति आए।
कृषि उत्पादन बढ़ जाए ॥
वाणिज्य व्यापार में हो उत्थान।
जन जन का हो कल्याण।
भारत तब बने महान॥
जनता जागरूक बने।
कर्तब्यो को पहचाने॥
देश पर जब विपदा आए।
सेवा में सब जुट जाए ॥
मिल कर बढ़ाए देश का मान।
भारत तब बने महान॥
सैन्यशक्ति हो अति प्रबल।
हो शत्रु की सब चाल विफल॥
देशो में फैले भाईचारा।
सतत रहे यह प्रयास हमारा॥
देश पर हो सबको अभिमान।
उन्नत भाल शरीर बलवान।
भारत तब बने महान॥
_____________________________________________________________________________________
मेरी लघु कविता - कर्म
सफल जीवन का मर्म यही |कर्म करो बस कर्म करो ||
दिशा एक निश्चित कर लो।
पथ पर उस ओर बढ़े चलो ।|
न हारो न थक कर सोओ।
न बाधाओ से घबड़ाओ||
मंज़िल स्वयं मिले सही|
कर्म करो बस कर्म करो||
उद्गम से निकली सरिता।
अविरल बहती जाती है|।
लक्ष्य एक लिए हुए॥
सागर में जा मिल जाती है||
सफल सदा है मंत्र यही,
कर्म करो बस कर्म करो||
दुख न तुम्हे उदास करे।
हसकर सदा उसे झेलो|।
सुख दुख जीवन का हिस्सा है।
जो मिलता है उसको लेलो||
कान्हा ने है कहा यही,
कर्म करो बस कर्म करो||
पथ सूना और निर्जन हो।
न संगी हो न साथी हो॥
निर्भय हो बढ़ते जाओ ।
संकल्प सजग पूर्ण करो॥
सफलता का है मर्म यही ।
कर्म करो बस कर्म करो॥
कृष्ण ने भी कहा यही,
फल की चिंता उचित नही।
कर्म करो बस कर्म करो॥
No comments:
Post a Comment