Thursday, 11 September 2014

सफलता के सरल तरीके

१. गलत लोगों के साथ वक्‍त न बिताएं: गलत लोगों के साथ बिताकर जिन्दगी  खराब न करे। ऐसे किसी व्‍यक्ति के साथ समय न बिताएं जो बार-बार आपको नजरअंदाज करते हैं। या‍द रखिए असली दोस्‍त वे नहीं होते जो कामयाबी में आपके साथ होते हैं, बल्कि वे होते हैं, जो मुश्‍किल में आपके स ाथ होते हैं।
२. अपनी परेशानियों से नहीं भागें: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। मुश्किलों का डटकर सामना करें। हालांकि, ऐसा करना आसान नहीं है। ऐसा कोई भी व्‍यक्ति नहीं है किसी के जीवन में कभी कोई मुश्किल न आई हो और हर परेशानी का हल फौरन मिल जाए, ऐसा भी संभव नहीं है। यही तो वास्तविक जीवन है।
३. पिछली बातों को जाएं भूल: जीवन चलने का नाम है। अगर आप रुक जाएंगे तो कभी नया मुकाम हासिल नहीं कर पाएंगे। बीती बातों में अटके रहना छोड़ दें। आप नया पन्‍ना तब तक नहीं पढ़ सकते, जब तक आप पुरानी ही बातों में अटके रहेंगे।
४. खुद को न बदलें: आप जो हैं वही बने रहना बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। कोई न कोई आपसे खूबसूरत होगा और कोई न कोई ज्‍यादा स्‍मार्ट होगा, लेकिन वह आप नहीं हैं। उनमें आप जैसी खूबियां नहीं हैं। किसी से सीखना अलग बात है, लेकिन खुद को किसी के अनुसार ढाल देना बिलकुल ही दूसरी बात होती है।
५.  खुद से झूठ न बोलें: आप दुनिया में सबसे झूठ बोल सकते हैं, लेकिन अपने आप से नहीं। हमारा जीवन तभी सुधरता है जब आप जोखिम उठाते हैं और सबसे पहला और चुनौतीपूर्ण काम जो हमें करना चाहिए वह है अपने आप से ईमानदारी बरतना।
६. गलती करने से न डरें: अगर आप कोई गलती नहीं करते, तो आप कुछ सीखते नहीं हैं। कुछ करके गलती करना, खाली बैठने से बहुत अच्‍छा होता है। हर कामयाबी के पीछे नाकामयाबी की लंबी फेरहिस्‍त होती है। और नाकामी आपको सफलता की ओर ले जाती है।
७.  निष्‍क्रियता छोड़ें: बहुत ज्‍यादा न सोचें। ऐसा करके आप खुद को किसी अनजान समस्‍या में फंसा लेंगे। परिस्थितियों का आंकलन करें और फिर निर्णयात्‍मक कदम उठाएं। कामयाब होने के लिए कम्‍फर्ट लेवल को तोड़ना जरूरी है। ध्यान रहे कि बिना जोखिम उठाए कामयाबी नहीं मिलती।

No comments:

Post a Comment