Friday, 13 February 2015

आपकी अंगुली क्या कहती है 


जहां आपके हाथ का अंगूठा आपकी सफलता की पहचान होता है वहीं तर्जनी अंगुली आपके ताकत, स्वामित्व और दूसरों पर पड़ने वाले आपके प्रभाव का प्रतीक मानी जाती है। इसके अलावा मध्यमा आपकी बुद्धिमानी, काबीलियत और विश्वसनीयता को साबित करती है। अनामिका आपके स्वभाव की रचनात्मकता और आपके भीतर लाइमलाइट में रहने की चाह को प्रकट करती है वहीं कनिष्ठ अंगुली आपके संप्रेषण के तरीके का प्रतीक है।
अगर आपकी संबंधित अंगुली दूसरी अंगुली की ओर झुकाव रखती है या मजबूती से खड़ी नहीं हो पाती तो इसका अर्थ आपके व्यक्तित्व की उस कमी को दर्शाना है। वहीं अगर आपकी अंगुली अपने स्थान पर मजबूती लिए हुई है और उसे किसी सहारे की जरूरत नहीं तो मतलब साफ है कि आपके व्यक्तित्व का वो पहलू बहुत प्रभावी है।
अगर आपकी तर्जनी अंगुली, मध्यमा की ओर झुकाव रखती है तो इसका अर्थ है कि आपके अंदर आत्मविश्वास की बहुत कमी है। आपके अंदर ग्लानि और भय की स्थिति हमेशा बनी रहती है। ऐसे लोग कोई भी काम सफलता से नहीं करते क्योंकि आत्मविश्वास की कमी उनके राह मे बाधा बन जाती है।
जिन लोगों की मध्यमा अंगुली, अनामिका की ओर झुकती है तो ऐसे लोग अविश्वसनीय और विध्वंसक स्वभाव के होते हैं। अपनी इसी कमी की वजह से उन्हें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। लेकिन जिन लोगों की मध्यमा और तर्जनी की लंबाई बराबर होती है वे बहुत महत्वाकांक्षी और सफलता पाने के लिए अग्रसर रहने वाले होते हैं।
ऐसे लोग जिनकी अनामिका और मध्यमा अंगुली की लंबाई बराबर होती है वे जुआ खेलने में बहुत दिलचस्पी रखते हैं। जिन लोगों की मध्यमा अंगुली अनामिका से छोटी होती है वह अपने जीवन में बहुत बार नासमझी भरा काम करते हैं।
जिन लोगों की मध्यमा अंगुली थोड़ी घुमावदार होती है उनका स्वभाव दूसरों के जीवन में खलल डालने वाला होता है। ऐसे लोग कई बार उन लोगों की हत्त्या के बारे में भी सोच सकते हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते।
जिन लोगों की मध्यमा अंगुली, तर्जनी और अनामिका से बड़ी होती है ऐसे लोग बुद्धिमान और सूझबूझ वाले होते हैं।
वहीं सभी अंगुलियां समान वाले लोग काफी आलसी तो होते ही हैं लेकिन साथ में इनके आत्म विश्वास में भी कमी होती है।
अंगुली के अलावा आपकी अंगुलियों के छोरों (फिंगर टिप) का आकार भी आपके बारे में बहुत कुछ कहता है। मसलन अगर आपके अंगुली के छोर गोल आकार में हैं तो इसका अर्थ है कि आप अस्वीकार्यता को बर्दाश्त नहीं करते और सभी के साथ मिल-जुलकर रहना चाहते हैं।
अगर आपके अंगुली के छोर चपटे या फिर वर्गाकार हैं तो इसका मतलब है कि आप शुद्धता और पारदर्शिता के लिए प्रयत्न करने वाले हैं।
चौड़े छोरों का अर्थ है कि संबंधित व्यक्ति मौलिकता में विश्वास रखता है और नियमों में बंधकर नहीं रह सकता।

No comments:

Post a Comment